कानपुर में रेलवे के अंडर पास में रात भर फंसी रही ‘UP 100 यूपी’ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 2 August 2018

कानपुर में रेलवे के अंडर पास में रात भर फंसी रही ‘UP 100 यूपी’

कानपुर। उत्तर प्रदेश में इन दिनों नदियां बाढ़ के कहर से उफनाई हुई हैं। गंगा, यमुना, घाघरा, गोमती सहित सभी प्रमुख नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से यूपी के ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहर भी उफनाए हुए हैं। शहरों में गलियां, सड़कें, जलमग्न होने से स्वीमिंग पूल बन गई है। प्रशासन की लचर व्यवस्था की मार आम जनता झेल रही है। ज्यादातर राहत और बचाव कार्य कागजों पर ही चल रहा है और भ्रष्ट अधिकारी सरकारी धन की बंदरबांट में जुटे हुए हैं।
ताजा मामला कानपुर जिला का है। यहां ज्यादातर मोहल्ले जलमग्न हैं। सड़कों पर भयंकर जल भराव है। ऐसी ही एक तस्वीर कानपुर के बिल्हौर से मकनपुर रोड पर दिखी। यहां रेलवे अंडर पास में कमर से ऊपर तक भयंकर पानी भरा हुआ है। जल भराव के कारण वीआईपी ड्यूटी के दौरान डॉयल 100 की गाड़ी अंडरपास में भरे पानी में फंस गई। बताया जा रहा है कि यूपी 100 की गाड़ी रात भर पानी में डूबी खड़ी रही और पुलिसकर्मी गाड़ी की छत पर बैठे रहे।
स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का रूप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग निकलते हैं। यही एक रास्ता है लेकिन रेलवे की लापरवाही के चलते भारी बरसात में लोगों को आने जाने का रास्ता बंद हो गया है। बाइक सवार जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाइन क्रॉस करके निकल रहे हैं। पुलिस प्रशासन के पहुँचने का भी यही एक रास्ता है, बावजूद इसके कोई उचित व्यवस्था नहीं की है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शुक्रवार सुबह से ही पुलिसकर्मी गाड़ी निकालने की जद्दोजहद करते नजर आ रहे थे। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने करें मंगवाकर गाड़ी खिंचवाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की साँस ली। बता दें कि ये कोई कानपुर का ही हाल नहीं है बल्कि यूपी के हर जिले का है। लेकिन लचर व्यवस्था के चलते बाढ़ और जलभराव से हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल बाढ़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। नदियों के किनारे बसे गांवों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad