वाराणसी। तल्ख तेवर और बगावती सुर की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश के विभाजन की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि यूपी काफी बड़ा प्रदेश है और विभाजन के बिना पूर्वांचल का विकास संभव नहीं है।
राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में निरक्षरता, गरीबी और बेरोजगारी चरम पर हैं। यह तभी समाप्त होगा, जब पूर्वांचल एक अलग राज्य होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बलिया, वाराणसी और आजमगढ़ में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाए। मथुरा में शराब पर प्रतिबंध लग चुका है। हम उत्तर प्रदेश में बिहार और गुजरात की तरह पूर्ण प्रतिबंध चाहते हैं।
अखिलेश यादव को 10 लाख रुपये की रिकवरी के नोटिस के सवाल पर मंत्री ने इसे राजनीतिक द्वेष वश बताया। उन्होंने कहा कि अगर बंगले में किसी प्रकार की क्षति हुई है तो संपत्ति विभाग को पहले ही सर्वे कर बताना चाहिए था। बंगला खाली करने के महीने भर से ज्यादा समय के बाद नोटिस दिया जाना तर्कसंगत नहीं है।
No comments:
Post a Comment