मण्डल में 02 लाख 73 हजार से अधिक बनाए गए इज्जत घर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 30 September 2018

मण्डल में 02 लाख 73 हजार से अधिक बनाए गए इज्जत घर

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां कहा कि सहारनपुर मण्डल प्रदेश का पहला ऐसा मण्डल है, जिसके सभी जनपद खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ओडीएफ के अन्तर्गत 02 लाख 73 हजार से अधिक इज्जत घर बनाकर पूरे प्रदेश में सहारनपुर मण्डल ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
जनपद के पीएनटी सेण्टर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, सशक्त भारत मिशन का आधार है। पहले मात्र 23 प्रतिशत लोगां के पास शौचालय थे। अब 99 प्रतिशत तक उत्तर प्रदेश ओडीएफ हो चुका है। वर्तमान सरकार का भरपूर प्रयास है कि 02 अक्टूबर, 2018 को प्रदेश के अधिकतर जनपद ओडीएफ घोषित हो जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर मण्डल ने ओडीएफ होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
मुख्यमंत्री ने अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि0 की ओर से 3 लाख 57 हजार 967 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया गया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गन्ना विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 धरम सिंह सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad