कासगंज। जिलाधिकारी आरपी0 सिंह ने तहसील कासगंज के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रार्थनापत्रों का गुणात्मक ढंग से पूर्ण समाधान किया जाये। आवास विकास कालोनी में विद्युत कनेक्षन न दिये जाने, अधिक धनराषि के बिल आने, लटकते हुये जर्जर विद्युत तारों तथा अन्य विद्युत समस्याओं से पीड़ितों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार लाकर बिना भेदभाव के कार्य करें, अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जनपद में सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। शहरी आवास, ग्रामीण आवास, पेंशन, राशन कार्ड सहित जिन योजनाओं के भी पात्र चयनित हुये हैं, उन्हें लाभांवित करने के लिये तत्काल कार्यवाही शुरू कर दें। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य खड़ंजा तथा जल निकासी हेतु नाली प्राथमिकता के आधार पर बनवायें। बधारी कलां खुर्द एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर प्शु टीकाकरण करायें। अवैध कब्जे हटवाने और पैमायष के लिये टीमें भेज कर प्रकरणों का निस्तारण करायें।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों व जनसामान्य से अनुरोध किया कि कासगंज के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाने एवं पॉलीथीन प्रतिबन्धित करने एवं फर्जी राशनकार्डों को निरस्त कराने में पूर्ण सहयोग करें। इस मौके पर 204 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुये, जिनमें 10 मौके पर निस्तारित कर दिये गये। शेष को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देष दिये गये। अधिकांश पीड़ितों द्वारा वर्षा से मकान गिर जाने पर आवास दिलवाने, सरकारी भूमि, तालाब, चकरोड, पट्टों से अवैध कब्जा हटवाने, पेंशन दिलाने आदि से सम्बंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि सभी विभाग अपना कार्य स्वयं करें, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप न करना पड़े। विद्युत तार टूटने, अतिक्रमण, जाम लगने, खनन, मिलावट रोकने, ई रिक्षों पर नम्बर डालने जैसे कार्य सम्बंधित विभागों की ही जिम्मेदारी है। पुलिस आपके सहयोग के लिये तैयार है।
इस अवसर पर सीएमओ, डीडीओ, पीडी डीआरडीए, एसडीएम, तहसीलदार, अधिशाषी अभियंता विद्युत, सिंचाई, जलनिगम, नलकूप, सहायक अभियंता लोनिवि, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस सहित समाज कल्याण, दिव्यांग कल्याण, प्रोबेशन, कृषि, पषु चिकित्सा सहित सभी अधिकारी, बीडीओ, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Tuesday, 4 September 2018
Home
tarunmitra
विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से डीएम सख्त नाराज, 204 प्रार्थना पत्रों में 10 निस्तारित
विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली से डीएम सख्त नाराज, 204 प्रार्थना पत्रों में 10 निस्तारित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment