यूथ ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे पैराग्वे के 26 एथलीट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 29 September 2018

यूथ ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे पैराग्वे के 26 एथलीट

असुन्सियन (पैराग्वे)। अर्जेंटीना में होने वाले यूथ ओलम्पिक खेलों में पैराग्वे इस बार अपने 26 एथलीटों का दल भेजेगा। ये एथलीट छह खेलों में पैराग्वे का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन एथलीटों ने अर्जेटीना रवाना होने से पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति मारियो एब्दो बेनिट्ज से मुलाकात की।

पैराग्वे ओलम्पिक समिति (सीओपी) के चेयरमैन कामिलो पेरेज ने कहा, “यह एक अभूतपूर्व प्रतिनिधिमंडल है। हम 26 एथलीट भेज रहे हैं जिनमें दो पुरुषों और महिलाओं के बीच हैंडबॉल और पुरुषों और महिलाओं की बीच वॉलीबॉल से हैं। इसके अलावा बाकी एथलीट तीरंदाजी, घुड़सवारी और तैराकी से हैं।“

खेल मंत्री फातिमा मोराल्स ने कहा, “हमें उम्मीद है कि ये एथलीट देश के लिए अधिक पदक जीतकर लाएंगे।“

17 वर्षीय फर्नान एलेजांड्रो बेनिट्ज युथ ओलम्पिक में पैराग्वे के ध्वजवाहक होंगे।

र्अजटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में होने जा रहे यूथ ओलम्पिक में करीब 206 देशों के 4012 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं जो कि 14 से 18 वर्ष के हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad