नई दिल्ली। गूगल पिक्सल 2 एक्सएल मोबाइल खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर है। बताया गया है कि गूगल के पिक्सल 2 एक्सएल के 64 जीबी स्टोरेज की कीमत घटकर अब 45,499 रुपये हो गई है। भारत में जब इस मोबाइल को लॉन्च किया गया था उस समय इसकी कीमत 73,000 रुपये थी।
गूगल पिक्सेल 2 और पिक्सेल 2 एक्सएल ऑफलाइन खुदरा विक्रेताओं के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है। गूगल ने आधिकारिक तौर पर अभी तक भारत में पिक्सल 2 के किसी भी संस्करण में कीमतों में कटौती की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है 9 अक्टूबर को जब पिक्सल 3 लॉन्च किया जाएगा उस इवेंट के आसपास किसी भी समय इसके बारे में घोषणा की जा सकती है। ट्वीट कर बताया है कि गूगल ने अपने पिक्सल 2 मोबाइल की कीमत में 40 प्रतिशत की कमी की है।
गूगल के इस फोन में 6 इंच की कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका कि आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पिक्सल 2 एक्सएल में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रगैन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही इस मोबाइल में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इन सबके अलावा फोन में 3520 एमएएच की बैटरी भी है।
No comments:
Post a Comment