खुटार(शाहजहांपुर)नगर के मंदिरों पर भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई नगर के पंथवारी मंदिर में रामजानकी श्री बालाजी धाम पर कलाकारों ने डीजे की धुन पर नृत्य कर समा बांध दिया उसके बाद केक काटकर श्री कृष्णा का जन्मोत्सव मनाया गया नगर के बगियानाथ मंदिर पर सुंदर सुंदर झांकियां के साथ दरबार सजाया गया और कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन किया थाना खुटार परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने परिसर में स्थित मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया मन्दिर पर दरबार सजाया गया आशीष एंड जागरण पार्टी ने भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन किया गुलराहनाथ मंदिर पर श्री भागवत कथा का आयोजन किया गया बगिया नाथ मंदिर पर भक्तों द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई तिकुनिया बाईपास स्थित मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण का दरबार सजा कर जन्माष्टमी मनाई गई उसके बाद सुबह मंगलवार को नगर के तिकुनिया चौराहे पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।
—नगर की सड़कों पर रात भर दिखी चहल पहल
नगर के मंदिरों पर जन्माष्टमी के अवसर पर हुई सजावट के चलते नगर के मार्गों पर रात के दो बजे तक चहल पहल देखने को मिली नगर पंचायत चेयरमैन ने जन्माष्टमी की संध्या पर मंदिर जाने वाले सभी मार्गों की लाइट व्यवस्था का सुधार कराया और सभी मार्गों की सफाई करवाई।
No comments:
Post a Comment