जलालाबाद को सुन्दर स्वच्छ बनाने के लिए जनता ने उन्हें चुना : मुनेन्द्र बाबू | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 September 2018

जलालाबाद को सुन्दर स्वच्छ बनाने के लिए जनता ने उन्हें चुना : मुनेन्द्र बाबू

— नगर को स्वच्छ रखने के लिए दस ई-रिक्शों को झंडी दिखाकर किया रवाना
जलालाबाद (शाहजहाँपुर)। पीएम मोदी व नगर विकास मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना की मंशानुरूप नगरपालिका परिषद् के चेयरमैन मुनेन्द्र बाबू गुप्ता ने नगर में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करते हुए सोमवार को नगर की साफ़ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु दस ई-रिक्शा का तोहफा दिया कार्यक्रम के तहत फीता काट कर व् हरी झण्डी दिखाकर सभी ई रिक्शे नगर में कूड़ा उठाने को अलग अलग वार्डो की ऒर रवाना किये ।
चेयरमैन ने जलकल संस्थान से सभी दस ई रिक्शो को रबाना करते हुए कहा क़ि पुरे नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने की जनता ने उन्हें जिम्मेदारी दी है जिसके मदद्देनजर पहले से 25 रिक्शा ठेलिया कर रखी है जो डोर टू डोर कूड़ा लेकर नगर के बाहर कूड़ा स्थल पर डालती है , अब ई रिक्शा से घर घर का कूड़ा लेकर सफाई पर विशेष व्यवस्था की गई है । ईओ दया शंकर वर्मा ने बताया की प्रत्येक ई रिक्शा डेढ़ लाख की लागत का है जिसमे सफाई की विशेस्ताये दी गई है यह नगर को स्वक्ष रखने में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे । कार्यक्रम में भाजपा के नगर महामंत्री गौरव राघव, विस्वास गुप्ता, अंकित गुप्ता, अमित शत्रुघ्न गुप्ता, बिरजू गुप्ता, डब्बू सिंह व् नगर पालिका लिपिक अशोक शर्मा, ग्रीश बाबू, गफ्फार खां, सभासद प्रेम प्रकाश बाल्मीकि आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad