मुंबई। अभिनेता शांतनु माहेश्वरी एक संगीत वीडियो में वृशिका मेहता के साथ दोबारा नजर आएंगे। वह इससे पहले ’दिल दोस्ती डांस’ (डी3) में उनके साथ काम कर चुके हैं।
यह गाना अदिति सिंह शर्मा ने गाया है।
शांतनु ने बयान में कहा, “वृशिका के साथ दोबारा काम कर मैं बहुत खुश हूं। लंबे समय के बाद हम लोग साथ डांस करेंगे, और हम लोग बेशक डी3 की यादें ताजा करेंगे। मैं इसलिए भी खुश हूं क्योंकि हमारे वीडियो को अदिति शर्मा ने आवाज दी है।“
उन्होंने कहा, “उनकी आवाज बहुत प्यारी है और मुझे उनके गाने सुनना पसंद हैं। उनके गीतों में ’राबता’ मेरे पसंदीदा गीतों में से है। वीडियो की पृष्ठभूमि रोमांटिक है और इसलिए यह बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है।
No comments:
Post a Comment