आईजोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम को बाहर की दुनिया से कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया है। एक अधिकारी ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी।
मिजोरम सरकार के अधिकारी ने कहा कि यह आश्वासन मंगवार को राज्यपाल कुम्मानम राजशेखरन को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने दिया। इसके साथ ही इस पहाड़ी राज्य के सड़क, रेल, वायु व दूरसंचार कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई।
राज्यपाल ने सीमा सड़क संगठन द्वारा भारत-म्यांमार और भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सड़क संपर्क में विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राजशेखकरन ने बीआरओ द्वारा रखरखाव की जा रही कॉनपुई-दुर्तलांग-आईजाल सड़क और साईरंग-तुईपुईबारी सड़क को उन्नयित करने के लिए केंद्र का सहयोग मांगा।
अधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री ने सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि वह राज्य के विकास में मदद करेंगे।“
No comments:
Post a Comment