स्वच्छता संदेश दिवस के रूप में मना मोदी का जन्मदिन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 17 September 2018

स्वच्छता संदेश दिवस के रूप में मना मोदी का जन्मदिन

अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद के साथ स्वच्छता संदेश दिवस के रुप में मनाया। जिला अस्पताल परिसर में सांसद डॉक्टर हरिओम पांडे, जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने जिला पदाधिकारियों के साथ अस्पताल परिसर में झाडू लगाकर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सांसद ने कहा सफाई अभियान इस देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। सफाई न होने से बीमारिया भी हो जाती है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू उठा ली। उन्होंने कहा हम सबको इसे और तेज गति से आगे बढ़ाने की जरूरत है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर क्यूआज से लेकर 25 सितम्बर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन तक पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मनायेगी। इस दौरान ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर आम नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत के तहत लोगो के कार्ड भी बाटे जाएंगे। जिसमे सांसद, विधायक के साथ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
स्वच्छता अभियान में जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह, महामंत्री सुरेश कन्नौजिया, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, मंत्री आदर्श चौधरी अमरेंद्रकांत सिंह, सुधांशू तिवारी, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, सीएमस डॉ एसपी गौतम, वीरेंद्र वर्मा, रूपेश, सहित आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad