नई दिल्ली। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि मेजर गोगोई जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि आर्मी चीफ ने साफ कर दिया कि जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन करने वाली सेना की टीम को हमारा पूरा समर्थन हासिल है। बता दें कि सेना की जांच में मेजर गोगोई को होटल मामले में दोषी पाया गया है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में गोगोई के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
जांच में मेजर गोगोई को ड्यूटी के दौरान कहीं और होने और निर्देशों के खिलाफ जाकर स्थानीय लोगों से मेलजोल बढ़ाने का दोषी पाया गया। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट आफ इंक्वायरी ने पाया कि मेजर गोगोई ने एक संघर्ष वाले क्षेत्र में एक स्थानीय महिला से संबंध बनाकर इस संबंध में सेना के नियम का उल्लंघन किया और उन्होंने ड्यूटी के स्थान से दूर रहकर मानक संचालक प्रक्रिया का उल्लंघन किया।
No comments:
Post a Comment