नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मारा गिराया गया और इस दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अनंतनाग के दूरू शाहाबाद में आज तड़के घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल के जवानों ने इस दौरान जब आतंकवादियों के एक समूह को ललकारा और आत्मसमर्पण के लिए कहा, तो आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियाराें से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें तीन सैनिक घायल हो गये। घायल सैनिकों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक सैनिक की मौत हो गयी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि अन्य आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। उन्हाेंने बताया कि अभियान समाप्त हो गया है। इस बीच प्रशासन ने जिले में अफवाह फैलने से रोकने के लिए एहतियातन इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
No comments:
Post a Comment