काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम भाग वाले इलाके में सक्रिय दुनिया के खुंखार आतंकवादी संगठनों में से एक हक्कानी नेटवर्क का संस्थापक जलालुद्दीन हक्कानी कर मृत्यु हो गयी है। इस बात की घोषणा तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने की है।
अफगानिस्तान में मुल्ला उमर के बाद आतंक का दूसरा नाम माना जाने वाले जलालुद्दीन हक्कानी की मौत हो गई है। जलालुद्दीन, अफगानिस्तान में सक्रिय आतंकवादी गुटों में से एक हक्कानी आतंकवादी संगठन का लीडर था। अमेरिकी मीडिया रिपोट्र्स के मंगलवार को मुताबिक, अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ने हक्कानी नेटवकज़् के संस्थापक जलालुद्दीन की मौत की घोषणा की। वहीं, निगरानी समूह एसआईटीई ने अफगान तालिबान के बयान के हवाले से बताया, उसने अल्लाह के धर्म के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना किया।
साथ ही उसने अपने जीवन के आखिरी वर्षों के दौरान लंबी बीमारी का भी सामना किया। जलालुद्दीन को अफगानिस्तान में दफनाया गया। माना जाता है कि मुल्ला उमर की मौत के बाद तालिबान को एक रखने में हक्कानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
No comments:
Post a Comment