यूपी में पांच विचार कुम्भ होंगे आयोजित : योगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 27 September 2018

यूपी में पांच विचार कुम्भ होंगे आयोजित : योगी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद वाराणसी भ्रमण के अवसर पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सभागार में पर्यावरण कुम्भ के सम्बन्ध में तीन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पांच विचार कुम्भ आयोजित किए जाएंगे। काशी विद्यापीठ को ‘पर्यावरण कुम्भ’ सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी मिली है। कुम्भ सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में नासिक व वर्ष 2016 में उज्जैन में कुम्भ का आयोजन किया गया था। कुम्भ से सामाजिक समरसता का संदेश दिया जाता है। कुम्भ के लिए लोग दूर-दूर से स्वयं आते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक समरसता का संदेश लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ के व्यवस्थित प्रबन्धन के लिए राज्य व केन्द्र सरकार आवश्यक सुविधाएं विकसित कर रही हैं। त्रिवेणी संगम पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में स्थायी निर्माण कराए जा रहे हैं। इस आयोजन में 176 देशों के प्रतिनिधि भी आएंगे। इसके अतिरिक्त, देश व दुनिया से करोड़ों लोग यहां पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास होगा कि यह कुम्भ ईको फ्रेण्डली हो। पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान न हो और इस आयोजन में स्वच्छ भारत मिशन की छवि भी दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने कुम्भ से जुड़ी तमाम जानकारी दी।
बैठक में प्रदेश के सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राकेश भटनागर, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो गंगाधर, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टीएन सिंह, मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त डा. नितिन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad