नई दिल्ली। शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआत में तेजी देखी गयी। ग्लोबल मार्केट की सुस्ती के कारण शेयर बाजार में कुछ देर बाद ही गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 10.10 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 23 अंक की गिरावट के साथ 38289.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 16.55 अंक गिरकर 11568.65 के स्तर पर देखा गया।
मंगलवार को कारोबार के दौरान स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की तेजी देखी गई। जबकि मिडकैप शेयर में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों भी कमजोर रुख के साथ कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 45.85 अंकों की मजबूती के साथ 38,358.37 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 6.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,588.60 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 148.44 अंकों की बढ़त के साथ 38,460.96 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,598.75 पर खुला।
No comments:
Post a Comment