आशा बहुओं ने पीएचसी गेट पर किया प्रदर्शन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 17 September 2018

आशा बहुओं ने पीएचसी गेट पर किया प्रदर्शन

-रिपोर्ट●विजय गुप्ता●
खुटार(शाहजहांपुर)। स्थायीकरण व वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आशा बहुओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया। आशा बहुओं के गेट बंद कर प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संदीप वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने आशा बहुओं से वार्ता कर प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन वह नहीं मानी। जिसके बाद उन्हें पुलिस की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने आशा बहुओं से से बात करने के बाद बामुश्किल अस्पताल के मेन गेट को करीब एक घण्टे बाद खुलवाया।इस दौरान अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।प्रदर्शन करने बालो में संगिनी राम मोहनी,गीता देवी, सुशीला देवी, कविता देवी, उमा देवी, शकुंतला देवी, उषा देवी, मान कुमारी, राजवती देवी, कमला, गीता देवी, अनीता, मीरा देवी, तारावती, अलका शुक्ला, इंद्रावती ,मीना, बलवीर, कमलावती, रुचि देवी, मंजू देवी,लालता देवी, माया दयाल, अनीता, सुशीला देवी, ज्योति, नफीसा, सावित्री, रामश्री,गीता, भगवती, रहनुमा, रानी, तरन्नुम, अरुणा, रीना देवी, बिंदु, रामबेटी, राजेश्वरी ,संजू , सुधा, मनजीत, पदमा देवी,सुनीता, सोनी, रिजवान,सविता,आरती, रेशमा,आदि आशा कार्यकत्री मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad