सुल्तानपुर—–अपराधी जेल के सलाखों के पीछे होंगे, लूट हत्त्या, अपहरण,जैसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा यह ऐलान किसी और का नही प्रदेश के तेज तर्रार मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का था सरकार बदली निजाम भी बदल गया लेकिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है अपराधी बेखोफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस के आलाकमान अधिकारी अपनी पुलसिंग व्यवस्था को व्यवस्थित नही कर पा रहे है ऐसा ही एक मामला उस जगह का है जहाँ पर दिन दहाड़े अपराधी लूट को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए और पुलिस सिर्फ अपनी पुरानी जुबानी को दोहरा रही है कि जाँच हो रहा है मामला नगर कोतवाली के ठीक पीछे का है जहाँ गुरुवार के दिन के लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर फिरोज पुरकला के रहने वाले रियायत उल्ला स्टेट बैंक से 70 हजार रुपये निकाल कर जा रहे थे बताया जाता है कि जब वह कोतवाली केपीछे गल्ला मंडी के पास पहुंचे ही थे की अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर रुपये छीन कर भाग निकले जब इसकी सुचना पुलिस को लगी तो मौकेपर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी कर तफसीस में जुटी हुई है।
- ऐसा नही कि जनपद के पुलिस के पास पुलिसिया संसाधनों में कोई कमी हो 100 पुलसिंग व्यवस्था जनपद के चप्पे चप्पे पर तैनाती रहने के आदेश उसके बाद आये दिन हत्त्या लूट जैसे अपराध पुलिस को सवालो के घेरे में घेर दिया है । ,
No comments:
Post a Comment