स्वच्छता का अर्थ है शरीर,मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना : तराना जमाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 29 September 2018

स्वच्छता का अर्थ है शरीर,मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना : तराना जमाल

—ओडीएफ व स्वच्छता पर आधारित संदेश परक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया
शाहजहांपुर। लीड कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम शाहजहाँपुर परिसर में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर लीड कान्वेंट के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ओडीएफ व स्वच्छता पर आधारित संदेश परक नुक्कड़ नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया। टाउन हॉल स्थित शहीद उद्यान के सामने हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने केशव पंडित के निर्देशन में कवि डॉ. इन्दु अजनबी द्वारा रचित एवं डॉ कविता भटनागर व डॉ.अजनबी द्वारा स्वरबद्ध स्वच्छता अभियान गीत ‘अपने महानगर को सबसे सुन्दर हमें बनाना है’ पर शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर उपायुक्त देवेन्द्र पाल ने कहा की नगर को स्वच्छ रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है बिना सबके सहयोग के नगर को स्वच्छ रखना सम्भव नहीं ।इसके उपरान्त सभी के द्वारा नगर निगम स्थित शहीद प्रतिमाओं के समक्ष साफ सफाई कर अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या तराना जमाल ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर,मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना,हम इंसानों के लिए हमारा पूरी धरती ही हमारा घर है तो क्या हम अपने घर को साफ सुथरा नही रख सकते क्या
कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में हुए आयोजन में टीएसआई विपिन शुक्ला, स्कूल के निदेशक मो. जमाल, तूलिका तिवारी, रंजीता रानी, शकील अहमद खां, मोइज अहमद खां, मो यासीन मंसूरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad