नई दिल्ली। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी की 49वीं पुण्य तिथि पर शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देश किसी फतवे से नहीं बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चलेगा। सीएम ने कहा कि पिछले 49 सालों से गोरक्षपीठ अपने पीठाधीश्वर के लिये कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। जब देश सुरक्षित होगा तो धर्म भी सुरक्षित होगा। हर प्रकार की समस्या का समाधान देश का संविधान कर सकता है।
सीएम योगी ने कहा कि अगर गोरक्षपीठ ने सोचा होता कि राजनीति में आने से कोई क्या कहेगा तो यहां का विकास नहीं हो पाता। यहां पर जाति, मत, सम्प्रदाय का भेदभाव नहीं है। यहां पर हर संप्रदाय के लोग रहते हैं और अपनी उपासना विधि को करने के लिये स्वतंत्र हैं।
महंत दिग्विजयनाथ का इस पीठ पर आगमन प्रभु की कृपा से हुआ था। स्वच्छता का पूरा अभियान गोरक्षपीठ में पिछले कई सालों से चल रहा है। यहां सुबह चार बजे तक मंदिर के सभी लोग हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते हैं। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तो समाज स्वस्थ होगा और फिर राष्ट्र स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि ऊंच-नीच का भाव भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता है। भारत आज भारत इसलिये है क्योंकि इससे संतों की परंपरा जुड़ी हुई है।
No comments:
Post a Comment