नई दिल्ली। चीन ने अमेरिका से ऐसे बयानाें और शब्दों के इस्तेमाल से परहेज करने को कहा है जो चीन-अमेरिका संबंध और दाेनों देशों के नागरिकाें के लिए नुकसानदेह हो। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 2018 के मध्यावधि चुनाव में चीन के हस्तक्षेप करने के प्रयास के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि अमेरिका को ऐसे बयानाें और शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए जो चीन-अमेरिका संबंध और दाेनों देशों के नागरिकाें के लिए नुकसानदेह हो।
उन्हाेंने कहा, चीन की विदेश नीति की परंपरा है कि वह अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देता जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना भी की गयी है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से मालूम है कि कौन देश अधिकतर अन्य देशों के आंतरिक मामलों में दखल देता है। उन्होंने अमेरिका से अनुचित आरोप लगाने और बदनाम करने की कोशिश बंद करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment