ईएफएल कप : हैजार्ड के दम पर चेल्सी ने लिवरपूल को हराया | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 27 September 2018

ईएफएल कप : हैजार्ड के दम पर चेल्सी ने लिवरपूल को हराया

लिवरपूल। चेल्सी ने ईडन हैजार्ड के दमदार गोल की बदौलत यहां बुधवार देर रात खेले गए ईएफएल कप के तीसरे दौर के मुकाबले में लिवरपूल को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। बीबीसी के अनुसार, लिवरपूल की 2018-19 सीजन में सभी टूर्नामेंट में यह पहली हार है। इससे पहले, लिवरपूल ने इस सीजन इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) और यूरोपीय चैम्पियंस लीग के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।

एनफील्ड स्टेडियम में लिवरपूल और चेल्सी के बीच पहले हाफ में दमदार कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमो को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन कोई भी बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया।

दूसरे हाफ की शुरुआत लिवरपूल के लिए शानदार रही। मेजबान टीम ने चेल्सी के डिफेंस की लापरवाही का फायदा उठाया और 58वें मिनट में स्ट्राइकर डेनियल स्टरिज ने लिवरपूल को बढ़त दिला दी।

इसके बाद चेल्सी ने अपने खेल को बेहतर किया। 79वें मिनट मे बॉक्स के दाईं छोर से लिए गए फ्री-किक पर हेडर के जरिए गोल करके एमर्सन ने मेहमान टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया।

चेल्सी के कोच मॉरीजियो सारी हैजार्ड और एंगोलो कान्ते को मैदान पर लेकर आए और दोनों खिलाड़ियों ने मैच का रुख मोड़ दिया। 85वें मिनट में हैजार्ड ने बॉक्स के दाईं छोर से विपक्षी टीम के डिफेंडर को छकाते हुए बेहतरीन गोल दागा और अपनी टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad