विवादित गाजा पट्टी सीमा पर गोलीबारी में छह फिलीस्तीनी मरे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 29 September 2018

विवादित गाजा पट्टी सीमा पर गोलीबारी में छह फिलीस्तीनी मरे

नई दिल्ली। विवादित गाजा पट्टी सीमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे फिलीस्तीनियों पर इजरायली सेना की गोलीबारी में दाे किशोर समेत छह फिलीस्तीनी नागरिक मारे गये तथा इस दौरान हुए झड़प में 210 लोग घायल हो गये।

मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी गाजा में खान युनिस में सीमा के पास गोलीबारी में नासीर मोसरबीह (12) नामक किशोर मारा गया। इसके अलावा मध्य गाजा में अल बुरेजी के पूर्वी इलाके में इजरायली सेना की गोलीबारी में मोहम्मद अल हउम (14) की गोली लगने से मौत हो गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा सीमावर्ती इलाके में प्रदर्शन के दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी में चार अन्य लोग भी मारे गये। इसके अलावा झड़प के दौरान घायल 210 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  इजरायली सेना के मुताबिक सीमा के विभिन्न स्थानों पर 20 हजार से अधिक दंगाई एकत्र हो गये थे। अलग-अलग स्थानों पर एकत्र प्रदर्शनकारी सेना पर ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक उपकरणों से हमला कर रहे थे।

फिलीस्तीनी गत 30 मार्च से गााजा सीमा के पास साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान इजरायली सेना की गोलीबारी में अबतक 193 फिलीस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इनमें अधिकांश लोग प्रदर्शन के दौरान जबकि कुछ लोग हवाई हमलों तथा टैंक की गोलाबारी में मारे गये हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad