नई दिल्ली। जीएसटी काउंसिल की 28 सितंबर को बैठक होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आपदा सेस पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सिगरेट जैसे तंबाकू और पान मसाले पर जल्द ही अतिरिक्त सेस लगाया जा सकता है। अगर सिगरेट पर सेस लगता है तो सिगरेट की कीमत 5-6 फीसदी तक बढ़ सकती है। इसके अलावा लग्जरी गुड्स पर भी ये नया टैक्स लगाया जा सकता है। ऐसे में SUV महंगी हो सकती है।
आपको बता दें कि आपदा सेस की शुरुआत केरल से हो सकती है। सिगरेट पर लगने वाले सेस में बढ़ोतरी होने पर सिगरेट के दाम पर कोई परिवर्तन नहीं होता। हालांकि, आपदा सेस लगने की स्थिति में कंपनियां सिगरेट के दाम बढ़ा सकती हैं। CLSA के मुताबिक, आईटीसी सिगरेट पर आपदा सेस लगने के बाद 5-6 फीसदी तक दाम बढ़ा सकती है। ऐसे में फुटकर दाम में भी इजाफा होना तय है। अगर ऐसा होता है तो खुले में सिगरेट के दाम एक से दो रुपए तक बढ़ सकते हैं।
CLSA ने कहा है कि सिगरेट पर सेस लगने से होने वाली अतिरिक्त कमाई का इस्तेमाल केरल में होगा। बाढ़ग्रस्त केरल को दोबारा बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए इस सेस से होने वाली आय का इस्तेमाल होगा। आपको बता दें, पिछले दिनों केरल में आई बाढ़ से वहां करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
No comments:
Post a Comment