टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मजबूत बनाने की तैयारी पूरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 30 September 2018

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मजबूत बनाने की तैयारी पूरी

नई दिल्ली। वनडे में जीत के बाद अब बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मजबूत बनाने की तैयारी कर रही है। इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 से सीरीज हारने के दौरान जिस तरह से अश्विन साउथैंप्टन टेस्ट में पूरी तरह से नाकाम रहे। उसे देखते हुए बीसीसीआई कोचिंग स्टाफ को बढ़ाने के बारे में सोच रहा हैं संभव है कि बीसीसीआई कोच स्टाफ में एक स्पिन गेंदबाजी कोच शामिल करे।

ध्यान देने वाली बात है कि अश्विन ने इंग्लैंड दौरे में एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट लेते हुए शुरुआत की थी लेकिन जैसे ही सीरीज आगे बढ़ी वह फीके होते गए और बाद में चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए। ऐसे में विदेशी पिचों में भारतीय स्पिनरों की समस्याओं का निराकरण निकालने के लिए बीसीसीआई विचार कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एशिया कप के पहले रवि शास्त्री की COA से मुलाकात के दौरान कोचिंग स्टाफ को बढ़ाने की बात हुई थी। टीम के कोचिंग स्टाफ में अभी हेड कोच रवि शास्त्री के साथ बैटिंग कोच संजय बांगड़, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर हैं।

अगर स्पिन गेंदबाजी कोच की नियुक्ति होती है तो इससे स्टाफ को ही मजबूती नहीं मिलेगी। बल्कि स्पिन गेंदबाजी की क्वालिटी भी सुधरेगी। अभी भारत के पू्र्व टॉप स्पिनर सुनील जोशी बांग्लादेश टीम को स्पिन गेंदबाजी के टिप्स दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम में किसे नियुक्त किया जाता है। यह देखना दिलचस्प होगा।

भारत को वेस्टइंडीज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। ऐसे में संभव है कि टीम इंडिया इसी दौरे में स्पिन कोच नियुक्त करे। इस दौरे में टीम इंडिया को तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे खेलने हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad