—गांधी जयंती के उपलक्ष में कांट में हुआ गोष्ठी का आयोजन
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शाहजहाँपुर जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 बीं जयंती के उपलक्ष में 25 सितंबर से 2 अक्टूवर तक चल रहे कार्यक्रम के तहत आज कांट में बस स्टैंड के पास गोष्टी का आयोजन किया गया इस मौके पर कांट नगर पंचायत के पुर्व चेयरमैन र
ईस मियां ने कहा हम गांधीवादी विचारधारा के लोग हैं हमें गांधीजी जी की बताई हुए नीतियों को चलना है देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी हमारी इस गांधीवादी विचारधारा को कुचलने का काम कर रही है हम गांधीवादी नीतियों की हत्या नहीं होने देंगे । देश की आजादी में गांधी जी का बड़ा योगदान था देश व प्रदेश में कुछ लोगों आपसी भाईचारे को बांट ने का काम कर रहे हैं पी सी सी सदस्य दौलत राम ने कहा कि महात्मा गांधी ने सदा हम जैसे पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया हर गरीब का साथ दिया उन्होंने एक डंडा से पूरा जीवन काट दिया कार्यक्रम के बाद वह मौजूद लोगो में फल वितरित किए गए इस मौके पर रईस मियां जगदीश कुशवाहा दौलतराम शहजाद खा आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Sunday, 30 September 2018
भाजपा गांधीवादी विचारधारा को कुचलने का काम कर रही: रईस मियां
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment