कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश की सूरत बदलेगी : राहुल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 28 September 2018

कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश की सूरत बदलेगी : राहुल

रीवा ।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां शुक्रवार को वादा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर राज्य के हालात बदलेंगे, हर वर्ग को उसका हक मिलेगा, आम आदमी का हक छीनकर चंद उद्योगपतियों की जेब में नहीं डाला जाएगा। अपने दो दिनी मध्यप्रदेश दौरे के अंतिम दिन राहुल ने बैकुंठपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है, पढ़ाई के लिए लाखों खर्च करना होते हैं, किसानों को बीमा की रकम नहीं मिलती, उनका बोनस छीन लिया जाता है, जनता का पैसा उद्योगपतियों की जेब में डाला जा रहा है, क्योंकि भाजपा चोर है।“

उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर व्यस्थाएं दुरुस्त किए जाने का वादा करते हुए कहा, “राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा, शिक्षा की बेहतर सुविधा मिलेगी, किसानों का कर्ज माफ होगा और उन्हें फसल के नुकसान पर मुआवजा दिया जाएगा। यह सरकार सभी की होगी, हम सबको साथ लेकर चलेंगे।“

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमले बोले। उन्होंने कहा, “जनता का पैसा उद्योगपतियों की जेब में जा रहा है, प्रधानमंत्री और भाजपा चोर दोनों हैं।“

कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा, “देश में नोटबंदी कालेधन को खत्म करने के वादे के साथ की गई थी, समाज के हर वर्ग को लाइन में लगा दिया गया, मगर सच्चाई यह है कि यह नोटबंदी चोरों का कालाधन सफेद करने के लिए लाई गई। मोदी बताएं कि नोटबंदी के बाद कितना कालाधन आया।“

राहुल ने आगे कहा कि एक तरफ नोटबंदी की गई दूसरी तरफ जीएसटी, यानी गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया गया। इससे छोटे, मध्यम व्यापारियों के कारोबार चौपट हो गए। इस वर्ग से टैक्स के नाम पर रकम वसूल कर अनिल अंबानी की जेब में डाली जा रही है।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त किया जाएगा, जो सरकार बनेगी वह हर वर्ग के लिए काम करेगी। किसानों का कर्ज माफ होगा, युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे।

राहुल गांधी ने इससे पहले, गुरुवार को देर रात तक सतना से रीवा तक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर राफेल लड़ाकू विमान खरीदी में गड़बड़ी करने वाले और व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के आरोपी जेल जाएंगे।

राहुल ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री चौहान पर जमकर हमले बोले। सतना से रीवा तक रोड शो दौरान उन्होंने मोदी पर सरदार पटेल का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि पटेल की प्रतिमा गुजरात में बन रही है, और वह चीन के लोग बना रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बैंकों का कर्ज लेकर भागने वाले ललित मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी का नाम लिया और कहा कि ऐसे लोगों की लाइन लगी हुई है, चोरों को भागने दिया गया, क्योंकि देश का चौकीदार चोर है। यह है आज के हिंदुस्तान की सच्चाई।

उन्होंने ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आनी पूरी जिंदगी लगा देंगे।

राहुल ने कहा कि व्यापम घोटाले में 50 लोगों की हत्या हुई है और राफेल लड़ाकू विमान खरीदी में बड़ा घोटाला हुआ है। प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही दोनों मामलों के सभी आरोपी जेल भेजे जाएंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष दो दिन मध्यप्रदेश में गुजराने के बाद शाम को हेलीकॉप्टर से इलाहाबाद के लिए रवाना हुए। वहां से दिल्ली लौट जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad