इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों में तीखी झड़प हो गई। यह झड़प थोड़ी ही देर में संघर्ष में बदल गई और दोनों ओर से बमबाजी हुई। छात्रों में मारपीट के बाद पथराव होने लगा इससे वहां भगदड़ मच गई। एक गुट भारी पड़ा तो दूसरे गुट को भागना पड़ा।
बताया जा रहा है कि पथराव और फायरिंग के साथ विवि में बमबाजी भी हुई इससे अन्य छात्र दहशत में आ गए। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सड़क पर भगदड़ मच गई। भारी बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसएसपी और एसपी सिटी भी वहां पहुंच गए। विश्वविद्यालय के आसपास नाकेबंदी कर दी गई। बवाल में छात्रों के हताहत या घायल होने की सूचना अभी नहीं है। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के केपीयूसी (KPUC) हॉस्टल में मारपीट और हंगामे की घटना हुई है। फिलहाल एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment