एलजी क्यू स्टाइलसप्लस स्मार्टफोन लांच | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 4 September 2018

एलजी क्यू स्टाइलसप्लस स्मार्टफोन लांच

नई दिल्ली। एलजी इंडिया ने अपने क्यू सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यू स्टाइलसप्लस 21,990 रुपये में लांच किया। इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसकी बॉडी धातु से बनी है तथा इसका डिस्प्ले 6.2 इंच का एफएचडीप्लस ’फुलविजन’ प्रौद्योगिकी से लैस है, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18ः9 है।

एलजी इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबाइल्स) अद्वैत वैद्य ने एक बयान में कहा, “एलजी क्यू स्टाइलस असाधारण मूल्य वाले मिड-रेंज फोन की हमारी श्रृंखला में एक और आयाम जोड़ता है, जो उपभोक्ताओं को अद्भुत मूल्य प्रदान करता है।“

इसमें इंटेलीजेंट पॉम रिजेक्शन फीचर है, जिससे इसकी स्क्रीन पर स्टाइलस से लिखने के दौरान हथेली टच होने पर यह उसे पहचान लेता है, जिससे सटीकता की समस्या पैदा नहीं होती।

यह स्मार्टफोन हाथ से लिखे गए नोट्स को भी पहचान लेता है, यहां तक कि जब डिस्पले ऑफ हो, तब भी यह फीचर बढ़िया काम करता है।

इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा और 16 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा है, जो फेज डिटेक्सन ऑटो फोकस (पीडीएएफ) फीचर से लैस है।

क्यू स्टाइलसप्लस एंड्रायड 8.1.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, तथा इसमें 3300 एमएएच की बैटरी लगी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad