Nokia 5.1 Plus खरीदने के लिए रहे तैयार, पहली सेल दोपहर 12 बजे से | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 30 September 2018

Nokia 5.1 Plus खरीदने के लिए रहे तैयार, पहली सेल दोपहर 12 बजे से

नई दिल्ली। नोकिया 5.1 प्लस सेल के लिए तैयार है। फोन को यूजर्स 12 बजे से फ्लिपकार्ट की मदद से खरीद सकते हैं। नोकिया 5.1 प्लस को पिछले महीने ही भारत में 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

सेल पेज के अनुसार एयरटेल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को 1800 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा तो वहीं 120 जीबी डेटा। यूजर्स को ये ऑफर तभी मिल पाएगा जब वो 199 रुपये, 298 रुपये, 448 रुपये का रिचार्ज करवाएंगे। बता दें कि जब सेल लाइव होगा तो फ्लिपकार्ट कई और भी ऑफर्स देगा जिसमें ईएमआई और स्पेशल डिस्काउंट्स मौजूद हैं।

फोन में 5.86 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो 19:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। नोकिया 5.1 प्लस में नॉच डिस्प्ले की भी सुविधा दी गई है जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास दी गई है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फोन मीडियाटेक हिलियो पी60 SoC पर काम करता है। फोन में 3060mAh की बैटरी दी गई है। फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है।

कैमरे के मामले में फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो PDAF ऑटोफोकस और 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाईफाई। ब्लूटूथ, नोकिया टीइप सी यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। सेंसर्स की अगर बात करें फोन में सारे जरूरी सेंसर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad