Radha Krishna Status In Hindi | राधा कृष्णा स्टेटस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 14 September 2018

Radha Krishna Status In Hindi | राधा कृष्णा स्टेटस

Radha Krishna Status In Hindi |  Radha Krishna Slogans In Hindi | Radha Krishna Messages In Hindi

*****

राधा की चाहत है कृष्णा, उनके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है “राधे – कृष्णा”।

Radha Krishna Status In Hindi

यह भी पढ़े – राधा जन्म की कहानी – ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार मां के गर्भ से नहीं जन्मी थी राधा 

*****

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।

*****

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं, जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई, कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।

*****

राधा कहती है दुनियावालों से, तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है। प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया, और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।

*****

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।

*****

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया, तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।

*****

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।

*****

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है, ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।

Radha Ashtami Status In Hindi

यह भी पढ़े –  पौराणिक गाथा- क्यों पिया श्री कृष्ण ने राधा के पैरों का चरणामृत

Radha Krishna Status In Hindi |  Radha Krishna Slogans In Hindi | Radha Krishna Messages In Hindi

*****

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था. जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी, जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी।

*****

प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।

*****

हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन, तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन।

*****

कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा; हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा। जय श्री राधेकृष्ण…!!

*****

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे, जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं।

*****

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार।

Radha Krishna Status In Hindi

Radha Krishna Status In Hindi |  Radha Krishna Slogans In Hindi | Radha Krishna Messages In Hindi

*****

पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा। दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा। जय श्री कृष्णा।

*****

किसी की सूरत बदल गई किसी की नियत बदल गई…..!! जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ, “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई …..!!

*****

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये; राधा के वो प्यारे मोहन,महिमा उनकी दुनिया गाये…!!!!

*****

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना, जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।

*****

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।

*****

राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है, श्री कृष्णा ने हंस कर कहा जहाँ मतलब होता है वहां प्यार ही कहाँ होता है।

Radha Krishna Slogans In Hindi

Radha Krishna Status In Hindi |  Radha Krishna Slogans In Hindi | Radha Krishna Messages In Hindi

*****

यह भी पढ़े –  रहस्यमयी और अलौकिक निधिवन – यहाँ आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, जो भी देखता है हो जाता है पागल

The post Radha Krishna Status In Hindi | राधा कृष्णा स्टेटस appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad