नॉच डिस्प्ले के साथ Realme C1 लॉन्च | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 27 September 2018

नॉच डिस्प्ले के साथ Realme C1 लॉन्च

नई दिल्ली। रियलमी ने एक बजट स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को रियलमी 2 प्रो के साथ लॉन्च किया है। फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। कंपनी का लक्ष्य एक ऐसे बजट स्मार्टफोन को बनाना था जिसकी कीमत 8000 रुपये के नीचे हो। नया सी1 हैंडसेट बड़े डिस्प्ले और बड़े बैटरी के साथ आता है।

रियलमी सी1 में 6.2 इंच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के ऊपर एक नॉच भी है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम सपॉर्ट करता है और ग्राहकों को इसमें दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड मिलता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.1 पर चलता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 4230mAh बैटरी दी गई है। फोन यूनिबॉडी ग्लास डिज़ाइन के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा मिलता है जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है और सिक्यॉरिटी के लिए फेशियल अनलॉक फीचर मिलता है।

रियलमी सी1 एक्सक्लूसिव तौर पर 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। डिवाइस 6,999 रुपये में फ्लैश सेल के जरिए बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो ग्राहकों को 1.1 टीबी 4जी मोबाइल डेटा और 4,450 रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे। एचडीएफसी बैंक लॉन्च स्पेशल ईएमआई या कैशबैक देगी। फ्लिपकार्ट पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।

Realme 2 Pro की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad