डीजीपी ने किया 1090-महिला एप्प का शुभारम्भ, ऑटो-टेंपो पर लगाए स्टीकर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 October 2018

डीजीपी ने किया 1090-महिला एप्प का शुभारम्भ, ऑटो-टेंपो पर लगाए स्टीकर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आज 1090-वीमेन पावर लाइन में 1090-महिला एप्प का शुभारम्भ किया गया। साथ ही महिलाओं संबंधित अपराधो के संबंध में महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के संबंध में एक वृहद जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया।
1090 एप्प से महिलाओं को तत्काल शिकायत करने का एक नवीन प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। डीजीपी ने जागरूकता अभियान के अन्तर्गत टैम्पो, टैक्सी, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी स्टीकर लगाकर सम्पूर्ण लखनऊ शहर में जागरूकता एवं सुरक्षा संबंधी सूचनायें प्रचारित-प्रसारित करने का उद्घाटन भी किया।
इसी क्रम में शहरी क्षेत्र के लगभग 1000 आटो एवं ट्रैक्सी वाहनों पर महिला सुरक्षा सम्बन्धी स्टीकर्स को चस्पा कराया गया। स्टीकर के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को यात्रा करते समय शिकायत कहां दर्ज की जाय तथा किससे सम्पर्क किया जाय, इन तथ्यों की जानकारी होगी और यथा समय वह 1090 पर शिकायत दर्ज कराकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगी। अगले चरण में इस व्यवस्था को लखनऊ के देहात क्षेत्र के आटो, टैम्पों तक पहुॅचाये जाने की योजना है।
यह एप्प को लखनऊ जनपद के समस्त थानों, जीआरपी, कन्ट्रोल रूम व यू0पी0 100 से लिंक होगा। अभी तक जो सूचनायें अन्य माध्यमों से भेजी जाती थी, अब उन्हें इस एप्प के माध्यम से भेजा जायेगा। यह प्रक्रिया समस्याओं के त्वरित निस्तारण में सहायक सिद्ध होगी।
डीपीजी ने इस मौके 200 पावर एंजिल्स तथा शिक्षकाओं को भी सम्बोधित किया गया तथा उन्हें पावर एंजिल्स द्वारा निस्पादित किये जाने वाले कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गयी। महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि यदि उन पर अत्याचार होता है तो वह संकोच त्याग कर तत्काल वीमेन पावर लाइन-1090 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर सहयोग प्राप्त करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, वीमेन पावर लाइन-1090, अपर पुलिस महानिदेशक, यू0पी0 100, अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, पुलिस महानिरीक्षक, रेलवे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लखनऊ, टेक्नोसिस की टीम, ऑटो/टैम्पो संघ के पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षिकायें, छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad