117 शिकायतों में से 9 का मौके पर हुआ निस्तारण | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 3 October 2018

117 शिकायतों में से 9 का मौके पर हुआ निस्तारण

हाथरस-सासनी। तहसील परिसर में डीएम डा. रमाशंकर मौर्य की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयेजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने डीएम से अपने कष्टों की दास्तां बयां की।
बुधवार को लगाए गये तहसील दिवस में गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश शर्मा व भीकमपाल सिंह ने शिकायत की कि उन्होंनें 2015 से आज तक सरकार द्वारा जारी की गई विकास कार्यों एवं ग्राम प्रधान की अन्य शिकायतों की टास्क फोर्स से जांच कराने का अनुरोध किया था, जिसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान विकास कार्यों के लिए आए धन से अपना मकान बना रहा हैं तथा खुलेआम कह रहा है कि मकान बनने के बाद जो पैसा बचेगा उसी से विकास कराया जाएगा। गांव लहौर्रा को जाने वाली सडक पर स्थित बंबा की पुलिया को अज्ञात वाहन द्वारा तोडे जाने के विषय में गांव लहौर्रा प्रधान चोबसिंह सहित करीब दस लोगों ने शिकाय की कि उक्त पुलिया को शीघ्र निर्माण कराया जाए। जिससे कोई हादसा न हो।
तहसील दिवस में 117 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 50 राजस्व, 17 पुलिस और 17 विद्युत, 10 कृषि, 3 डीपीआरओ, 12 विकास, तथा 24 अन्य शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें 9 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad