नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों को कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। आज फिर डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन और पेट्रोल की कीमतों में लगातार आठवें दिन बढ़ोतरी देखी गई। तेल कंपनियों ने आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 29 पैसे की बढ़ोतरी की। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 66 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई है।
मुंबई में आज पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे और डीजल 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखी गई है। पिछले 9 दिनों की बात करें तो दिल्ली में डीजल दो रुपया 24 पैसा और पेट्रोल एक रुपया 16 पैसा महंगा हुआ है। कीमत बढ़ने की यही रफ्तार रही तो जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमत दिल्ली में अपने उच्चतम स्तर को पार कर लेगा।
केंद्र की मोदी सरकार ने चार अक्टूबर को थोड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ढ़ाई रुपये की कटौती करने की घोषणा की थी। तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 84 रुपये और डीजल 75 रुपये 45 पैसे थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान के साथ बैठक कर तेल की कीमतों की समीक्षा की। केंद्र सरकार द्वारा पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद कर में कटौती करने के बाद फिर तेल की कीमतों में वृद्धि जारी है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ने यह समीक्षा बैठक बुलाई थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “प्रधानमंत्री की सुबह की बैठक पेट्रोलियम के मसले को लेकर हुई। तेल का घरेलू उत्पादन बढ़ाने, तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की सब्सिडी और चालू खाते का घाटा कम करने के लिए तेल का आयात घटाने के मसले पर चर्चा हुई।”

No comments:
Post a Comment