’वाडा चेन्नई’ की जर्नी 2003 में शुरू हुई थी : धनुष | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 October 2018

’वाडा चेन्नई’ की जर्नी 2003 में शुरू हुई थी : धनुष

चेन्नई। तमिल गैंगस्टर फिल्म ’वाडा चेन्नई’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता-फिल्मकार धनुष का कहना है कि फिल्म की जर्नी 2003 में शुरू हुई थी और वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन खुद को खुदकिस्मत मान रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता वेत्रिमारन द्वारा निर्देशित ’वाडा चेन्नई’ 17 अक्टूबर को रिलीज होगी।

फिल्म में उत्तरी चेन्नई के गैंगस्टर के जीवन के 30 सालों को दिखाया गया है।

धनुष ने संवाददाताओं से कहा, “’वाडा चेन्नई’ की जर्नी 2003 में शुरू हुई थी। यह वेत्री और मेरे ’पोलातवन’ करने से भी पहले शुरू हुई। हम ’पोलातवन’ के बाद दोबारा साथ में काम शुरू करना चाहते थे और मैंने उन्हें सुझाया कि ’वाडा चेन्नई’ करते हैं। वेत्री समझते थे कि न तो हमारे पास इसके लिए मार्किट है और न ही इस तरह की फिल्म बनाने के लिए बजट। इसके बजाए हमने ’अदुकालम’ में साथ काम किया।“

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad