ईंधन को 2014 की कीमतों तक लाकर दिखाएं मोदी : कांग्रेस | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 4 October 2018

ईंधन को 2014 की कीमतों तक लाकर दिखाएं मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.50 रुपये की कमी करने के बाद, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों को ’एक या दो रुपये का चंदा’ देने के बदले ईंधन की कीमतों को 2014 के स्तर तक लाने की चुनौती दी। यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस कटौती को चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ’लोगों के गुस्से का एक दशहतपूर्ण प्रतिक्रिया’ कहा।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड और राजस्थान पेट्रोलियम उत्पादों पर सबसे ज्यादा वेल्यू एडेड टैक्स (वैट) लगाते हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ईंधन को जीएसटी के अंतर्गत लाना चाहिए, जिसका कर-स्तर राज्यों में लगे वैट से काफी कम है।

सुरजेवाला ने कहा कि एक आरटीआई जवाब से खुलासा होता है कि मोदी सरकार कई देशों में भारत में बेचे जाने वाले ईंधन की कीमत से आधे दाम पर ईंधन दे रही है। यह दिखाता है कि सरकार अपने ही लोगों को लूट रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad