नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई कमी का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ने 34702.01 प्वाइंट का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल लगभग 700 प्वाइंट की तेजी के साथ 34700 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी ने भी आज शुरुआती कारोबार में 10449.15 का ऊपरी स्तर छुआ है और फिलहाल लगभग 205 प्वाइंट की मजबूती के साथ 10439 पर ट्रेड हो रहा है।
शेयर बाजार में आई इस तेजी के पीछे कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट को वजह माना जा रहा है, पिछले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों ने 4 साल की जिस ऊंचाई को छुआ था उसके मुकाबले अब भाव लगभग 5 डॉलर से ज्यादा घट चुके हैं। ब्रेंट क्रूड का भाव 81 डॉलर और अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया है। पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर के ऊपर और अमेरिकी कच्चे तेल का भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर था।
शेयर बाजार में आज आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखी जा रही है। ऑटो, रियल्टी, मेटल, मीडिया और बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा मजबूती है। निफ्टी की 50 में से 43 और सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। निफ्टी पर बढ़ने वाली कंपनियों में सबसे आगे बजाज फाइनेंस, मारुति, महिंद्रा, आईटीसी, यश बैंक, यूनाइटेड फासफोरस, अडानी पोर्ट्स और आयसर मोटर्स के शेयर हैं। इनके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट तथा रुपए में सुधार से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी मजबूती देखी जा रही है।

No comments:
Post a Comment