नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट रूकने का नाम नहीं ले रही है। रुपये में कमजोरी के चलते विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 210 अंक की गिरावट के साथ 34,945 के स्तर पर आ गया है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक टूटकर 10,480 के स्तर पर है।
सेंसेक्स 35 हजार के नीचे फिसला-बाजार में कमजोरी का माहौल बरकरार है। आज भी सेंसेक्स और निफ्टी ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10,500 के और सेंसेक्स 35,000 के नीचे फिसल गया है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही हैं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़का है।
रुपये में ऐतिहासिक गिरावट जारी- रुपये ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद रुपये में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
No comments:
Post a Comment