कोलकाता। दो बार के चैम्पियन एटीके इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज नार्थईस्ट युनाइटेड से अपने घरेलू मैदान विवेकानंद युवा भारतीय क्रिडांगन में भिड़ेगी। एटीके की टीम कागज पर काफी मजबूत है। उससे यह उम्मीद थी कि वह जीत के साथ नए सीजन की शुरुआत करेगी लेकिन पहली ही मैच में उसे केरला ब्लास्टर्स से मुंह की खानी पड़ी।
नई नवेली एटीके के खिलाड़ी नए कोच और उनकी शैली के बीच खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात का संकेत उन्होंने ब्लास्टर्स के खिलाफ खेलते हुए दिया था।
एटीके के मौजूदा कोच स्टीव कोपेल जो कि बीते सीजन में जमशेदपुर एफसी के कोच थे। कोपेल 2016 सीजन में ब्लास्टर्स के कोच रहे थे।
कोपेल ने जिन टीमों को प्रशिक्षित किया है, उन्होंने लीग में हमेशा धीमी शुरुआत की है और फिर आगे जाकर रफ्तार पकड़ी है। बीते दोनों क्लबों के साथ कोपेल ने अपना पहला मैच तीन मैचों के बाद जीता था। ऐसे में तो एटीके के साथ यह उनका दूसरा ही मैच है और इसी कारण एटीके जीत को लेकर बहुत अधिक चिंतित नहीं है।
नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी का भी यह दूसरा मैच है। उसने अपने पहले मैच में हालांकि हार टाल दी थी और एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया था। अब घर से बाहर उसका इस सीजन का पहला मैच है और उसे अपने डिफेंस पर ध्यान देते हुए काम करना होगा। गोलकीपर टीपी रेहेनेश काफी विचलित नजर आए और एटीके के खिलाफ उन्हें अत्यधिक सावधान रहना होगा।
नार्थईस्ट के कोच एल्को स्काटोरी हैं जिन्होंने संदेश दिए हैं कि नार्थईस्ट डिफेंसिव खेल खेलने के बारे में नहीं सोच रही है। हाईलैंर्डस के स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे सेंटर बैक जॉन जॉनसन और ग्रेसन के साथ दिखेंगे।
No comments:
Post a Comment