आईजी के स्पेशल ऑपरेशन में 508 अरेस्ट , नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 29 October 2018

आईजी के स्पेशल ऑपरेशन में 508 अरेस्ट , नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी

 संगीन अपराध से जुड़े 291 भेजे गये जेल ,फरार चल रहें 21 के घर कुर्की-जब्ती
>> आर्म्स, केन बम, डेटोनेटर, हजारों लीटर ,अंग्रेजी -देशी शराब एवं तस्करी के लिए जा रहें 14 जानवर बरामद
>> सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सख्ती से होगा पालन, दिशा -निर्देश जारी -आईजी

पटना ( अ सं ) । जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के आदेश पर जोन के 11 जिले में अपराधियों एवं तस्करों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया । 24 घंटे के अंदर ,विभिन्न अपराधों से जुड़े 508 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।इसमें संगीन अपराध से जुड़े 291 को सीधे जेल भेज दिया वहीं फरार चल रहें 21 अपराधियों के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई ।दीवाली में पटाखा फोड़ने और बिक्री को लेकर आईजी एन एच खां ने कहां की सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश का सख्ती से पालन किया जायेगा ।
प्रति सप्ताह जोनल आईजी एन एच खां के आदेश पर जोन के सभी 11 जिले में विशेष अभियान चलाकर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाता हैं । बीते 24 घंटे के अंदर पटना में 78 ,नालंदा-105 ,जहानाबाद-12 ,औरंगाबाद-61 ,कैमुर-14 ,भोजपुर-76 ,नवादा-20 ,गया -36 ,अरवल-18 ,रोहतास-57 ,बक्सर-31 ,अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं । इस बार राजधानी जिले पटना से सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला बाजी मार लिया हैं । आईजी के स्पेशल ऑपरेशन का ही देन कहिये की नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया और बड़ी घटना होने से बच गयी ।
पुलिस ने देशी -अंग्रेजी 1683 लीटर शराब ,महुआ फुल-1920 लीटर ,आर्म्स-4 ,जिंदा कारतूस-17 , केन बम-4 ,डेटोनेटर-2,तार-5 मीटर ,तस्करी और चोरी का 31 वाहन, एवं तस्करी का 14 जानवर बरामद किया गया हैं ।
दिवाली पर बिकने वाले पटाखा और पटाखा फोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जनहित में एक आदेश पारित किया गया हैं ।इस आलोक में जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां ने जिले के तमाम एसपी ,डीएसपी के नाम पत्र जारी कर कहां हैं की सुप्रीम कोर्ट के जारी आदेश का सख्ती से पालन किया जाएं । वहीं आईजी ने सभी एसपी को 24 घंटे गस्ती करने का आदेश जारी किया हैं । मोटरसाइकिल चेकिंग पर विशेष ध्यान देने को कहां हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad