शिवपाल को मिला मायावती का खाली बंगला, सियासी हलचल तेज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 October 2018

शिवपाल को मिला मायावती का खाली बंगला, सियासी हलचल तेज

लखनऊ। यूपी में सरकारी बंगले पर हो रही राजनीति के बीच ए​क हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहॉ समाजवादी पार्टी से बगावत कर समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव को राज्य संपत्ति विभाग ने नया बंगला आवंटित किया है। योगी सरकार ने जिस बंगले को शिवपाल को आवंटित किया है वह कभी बसपा अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आफिस हुआ करता था।

राज्य संपत्ति विभाग ने शिवपाल को लखनऊ स्थित 6 एलबीएस बंगला आवंटित किया है। जिसको लेकर सियासी महकमें में एक बार हलचल फिर शुरू हो गई है। यह बंगला शिवपाल को क्यों दिया गया है, इस पर भी अटकलबाजी तेज हो गई है। सवाल उठने लगे हैं कि जसवंतनगर से विधायक शिवपाल को इतना बड़ा बंगला क्यों आवंटित किया गया है?

बंगला आवंटन पर शिवपाल यादव ने कहा, “मैं पांच बार से विधायक रहा हूं। इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से रिपोर्ट भी मिली थी। बंगला आवंटन के लिए मैंने प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद यह बंगला आवंटित किया गया है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मायावती इस बंगले को छोड़कर इसी बंगले से सटे दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गई हैं। अब मायावती के पुराने आफिस वाले बंगले को शिवपाल के नाम पर आवंटित कर दिया गया है।

हालांकि शिवपाल को ये बंगला बतौर विधायक दिया गया है। बंगले का आवंटन होने के बाद शिवपाल तत्काल बंगले में गए और वहां का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि अब इस बंगले में शिवपाल अपनी पार्टी का आफिस बना सकते हैं। हालांकि यह कयास भी लगाया जा रहा है कि 2019 के लिए बीजेपी शिवपाल को आगे कर सपा बसपा गठबंधन की धार को कुंद करना चाहती है। पिछले दिनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कह भी चुके हैं कि शिवपाल अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करवा लें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad