फिडे के नए अध्यक्ष का बुधवार को होगा चुनाव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 October 2018

फिडे के नए अध्यक्ष का बुधवार को होगा चुनाव

चेन्नई। विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के नए अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा। कुल 185 देश नए अध्यक्ष और उनकी टीम का चयन करेंगे। इन चुनावों में कई प्रॉक्सी भी हिस्सा लेंगे।

फिडे के चुनावों के लिए तीन उम्मीदवार खड़े हुए हैं जिनमें रूस के पूर्व उपप्रधानमंत्री अकार्डी डवोकोविच, फिडे के उपाध्यक्ष जॉर्जिस मक्रोपाउलोस और ब्रिटिश शतरंज ग्रांड मास्टर निगेल शॉर्ट तथा उनकी टीमें शामिल हैं।

इन चुनावों में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआसीएफ) के उपाअध्यक्ष डी.वी. सुंदर माक्रोपाउलोस की टीम में शामिल हैं। वह महासचिव के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

सुंदर को भूटान से प्रॉक्सी वोट भी हासिल है।

डवोकोविच और शॉर्ट ने आईएएनएस से कहा कि उभरती हुई राष्ट्रीय शतरंज महासंघ हैं जो फिडे की संचालन में पारदर्शिता लाएंगी और बड़े स्पांसर को इकट्ठा करेंगी।

शॉर्ट ने कहा, “हमारे पास.. शॉर्ट और डवोकोविच के पास नंबर हैं। एक अनुमान के मुताबिक, किसी को भी पहले राउंड में 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलेंगे। पहले राउंड की वोटिंग में वोट बटेंगे। इसलिए दूसरी बार वोटिंग होगी।“

ऐसी खबरें हैं कि डवोकोविच और शॉर्ट आपस में समझौता भी कर सकते हैं। इस सवाल के जबाव में शॉर्ट ने कहा कि दोनों का लक्ष्य एक ही है, माक्रपाउलोस को बाहर करना।

शॉर्ट ने ग्रीस से आईएएनएस से कहा, “हमारा लक्ष्य समान है। हम माक्रोपाउलोस की टीम को फिडे से बाहर करना चाहता हैं। हम शतरंज के अच्छे के लिए यह चाहते हैं। हमारा मानना है कि हम माक्रोपाउलोस की टीम को बाहर फेंकना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad