जाने आज किस राशि की, समाज में मान-सम्मान तथा कीर्ति में वृद्धि होगी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 11 October 2018

जाने आज किस राशि की, समाज में मान-सम्मान तथा कीर्ति में वृद्धि होगी

मेष राशिफल— आज के दिन आप यात्रा या वाहन चलाने में पूरी सावधानी बरतें। मानसिक चिन्ता के आविर्भाव को काबू में रखें। कष्टदायक परिस्थिति में व्यवसाय का योग्य निर्णय लें। फिजूलखर्ची पर ध्यान रखें। अयोग्य सलाह-सूजन से बचने का प्रयास करें।

वृषभ राशिफल— आज के दिन आप की शारीरिक एवं मानसिक शान्ति बरकरार रहेगी। व्यावसायिक लाभ के साथ भाग्यवर्धन के अवसर भी प्राप्त होंगे। समाज में मान-सम्मान तथा कीर्ति में वृद्धि होगी। सत्कर्म एवं सार्वजनिक कार्यों में यश मिलेगा।

मिथुन राशिफल— आज के दिन आप की छोटी दूरी की सुखद यात्रा हो सकती है। आप शारीरिक एवं मानसिक स्थिति से स्वस्थ रहेंगे। व्यावसायिक लाभ, इच्छित स्थान पर स्थानांतरण, सरकारी लेन-देन में लाभ व व्यापार एवं वाणिज्य में लाभ होगा।

कर्क राशिफल— आज के दिन व्यवसाय में रुकावट, जीवनसाथी से मतभेद और सम्बन्धियों से तनावपूर्ण सम्बन्ध रहेंगे। किसी भी शुभ कार्य के लिए दिन प्रतिकूल है, हो सके तो आज प्रारम्भ ना करें। रोगादि स्थिति पर ध्यान दें एवं औषधियों को प्रधानता दें।

सिंह राशिफल— आज के दिन आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा एवं कार्य में असफलता हाथ लगने की शंका रहेगी। दैनिक व्यापार में साझेदारी से सावधानी रखें एवं अन्धा विश्वास ना करें। नौकरी के कार्यस्थल पर चोरी या धोखे से सावधानी रखें।

कन्या राशिफल— आज के दिन आपको पारिवारिक जीवन से खुशहाली प्राप्त होगी। नए व्यक्तियों से दोस्ती और उनके द्वारा खुशी एवं आनन्द मिलेगा। सौभाग्य में वृद्धि होगी। धनी की दृष्टि से स्तरीय वृद्धि होगी एवं आर्थिक पक्ष मजबूत कर पाएंगे।

तुला राशिफल— आज के दिन आप अपने से अधिक शक्तिशाली लोगों से शत्रुता करने से बचें। आज आंतरिक संबंधों में भावनात्मक स्तर पर अधिकार जमाने की प्रवृत्ति को लगाम दें। अस्थिर चित्र में योजनाओं या अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों को आखरी अंजाम ना दें।

वृश्चिक राशिफल— आज के दिन आपको जन-व्यवहार में सफलता मिलेगी। मित्रों से मुलाकात और बड़े-बुज़ुर्गों एवं उच्चस्तरीय लोगों से सम्बन्ध मधुर रहेंगे। आपको प्राचीन साहित्य, रहस्यमय विधाओं आदि में अभिरुचि अधिक रहेगी। भोग-विलास की वस्तु का सुख मिलेगा।

धनु राशिफल— आज अत्यधिक काम के कारण थकावट की शिकायत रहेगी। नए उद्योगों में असफलता मिलने का योग बन रहा है, नए काम का स्थगित ही रखें। बिना बात सम्बन्धियों से शत्रुता एवं पाप कार्यों की प्रवत्ति से बचें। स्वास्थ्य को सम्भालें।

मकर राशिफल— आज आपको पूरा दिन मानसिक शान्ति रहेगी। मित्रों से जान-पहचान एवं परिवारजनों से साथ-सहयोग मिलेगा। व्यक्तिगत बातचीत और व्यवहार में भावनात्मक वातावरण की अनुभूति होगी। व्यवसाय में आर्थिक लाभ एवं धन का आविर्भाव हो सकता है।

कुम्भ राशिफल— आज के दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा, अच्छे व्यक्तियों से मिलन-मुलाकात की सम्भावना हो सकेगी। व्यवसाय में लाभ मिलने की सम्भावना बनेगी या व्यवसायिक लाभ मिलेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, शारीरिक स्फूर्ति बनी रहेगी।

मीन राशिफल— आज के दिन आप किसी के निजी कार्य एवं झगड़े में आपकी राय या विचार न दें, अन्यथा अपने अस्तित्व को ठेस लगेगी, जिससे मानसिक अशान्ति भी हो सकती है। शारीरिक एवं मानसिक प्रकार से आप पराधीनता का अनुभव महसूस करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad