न्यूयॉर्क। अमेरिका में सितंबर महीने में उम्मीद से बेहतर रोजगार आंकड़ों से अमेरिकी डॉलर चढ़ा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1544 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1517 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2978 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2975 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7186 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7120 डॉलर रहा।
डॉलर सूचकांक 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 95.7619 पर रहा।
एडीपी नेशनल इंम्पलॉएमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में निजी क्षेत्र में 230,000 रोजगारों का सृजन हुआ है जबकि अगस्त में यह संख्या 163,000 थी।
No comments:
Post a Comment