छग : पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 October 2018

छग : पुलिस मुठभेड़ में नक्सली ढेर

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर शाम पुलिस ने तुलसी पहाड़ी पर हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया। नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। उसकी शिनाख्त मिलीशिया डिप्टी कमांडर कवासी देवा के रूप में की गई है। बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेकानंद सिन्हा ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरुवार सुबह गश्त के दौरान सुकमा के कांगेर एरिया कमेटी की स्मॉल एक्शन टीम पहाड़ी पर चढ़कर चांदामेटा की तरफ जा रही थी। इस दौरान नक्सलियों की नजर पुलिस पर पड़ी। नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने मोर्चा सम्भालते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई, जिसकी पहचान मिलीशिया डिप्टी कमांडर कवासी देवा के रूप मे हुई है। लक्ष्मण और पंडा नाम के दो नक्सली मौके से भागने में कामयाब हो गए। मारे गए नक्सली के कब्जे से एक बंदूक और विस्फोटक बनाने का सामान बरामद किया गया है। साथ ही उसके पास से तोंगपाल का एक नक्शा भी जब्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad