बुरे दौर से गुजर रहे हैं देशभर के किसान : जयंत चौधरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 2 October 2018

बुरे दौर से गुजर रहे हैं देशभर के किसान : जयंत चौधरी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि देशभर के किसान बुरे दौर से गुजर रहे हैं। किसानों को न गन्ने की फसल का भुगतान समय पर मिल रहा है और न ही किसी फसल की उचित मूल्यों पर खरीद हो रही है। पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही वृद्धि से किसानों की कमर टूट गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के नाम से चल रही अन्य योजनाएं या तो अव्यवहारिक हैं या फिर उनके क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। फलस्वरूप, उनका कोई लाभ गाँव तक नहीं पहुँच रहा है। उत्तर प्रदेश में तो राज्य सरकार ने विद्युत दरें इतनी बढ़ा दी हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर पर आर्थिक तंगी के काले बादल मँडरा रहे है।
चौधरी ने आईपीएन को दिए अपने बयान में कहा कि किसान अगर आज सड़कों पर हैं, तो यह भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के वादखिलाफी के विरुद्ध आक्रोश को और कृषि संकट को प्रमाणित करता है। किसानों की समस्याओं को लेकर राजधानी की सीमा पर पहुँची किसान क्रांति यात्रा को केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली में प्रवेश करने की इजाजत देने से मना करना अलोकतांत्रिक है और संवैधानिक व्यवस्था की हत्या है। चौधरी ने कहा कि देश की राजधानी, राजघाट या किसान घाट किसान के लिए बंद क्यों? ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सरकार सुनने के बजाय, गरीबों की आवाज दबाना चाहती है।
जयंत ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि सरकार शांतिपूर्ण जन आंदोलन का सम्मान करे और किसान की माँगों को स्वीकार और लागू करे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad