पढिये शहीद की पत्नी पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय चद्दर बिछाकर बैठ गई धरने पर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 30 October 2018

पढिये शहीद की पत्नी पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय चद्दर बिछाकर बैठ गई धरने पर

 

 

सुल्तानपुर— अखंडनगर थाना क्षेत्र के नगरी गांव के रहने वाले नीलेश सिंह   बीते अप्रैल 2018 माह को       एक आपरेशन के दौरान जम्मू काश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे ,  जिसमे शहीद नीलेश के घर पहुंचे प्रभारी मंत्री जय प्रकाश सिंह ने परिजनों को भरोसा दिलाया था कि शहीद नीलेश की पत्नी जोगोंडा जनपद में अधयापक है उनका  स्थानन्तर्ण सुल्तानपुर हो जायेगा , शहीद नीलेश के छोटे भाई को सरकारी नौकरी ,ब्लॉक मुख्यालय पर शहीद की प्रतिमा स्थापित के साथ,गांव को समग्र गांव के रूप में विकसित कर  ब्लॉक मुख्यालय पर शहीद के नाम का तोरण द्वार बनवाया जायेगा लगभग सात माह बीतने को है लेकिन सरकार द्वारा किये गए एक भी वादे का क्रियांवयन नही हुआ जिससे निरास शहीद नीलेश की पत्नी अर्चना सिंह मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय अपने परिजनों के साथ पहुंच गई  और चद्दर बिछाकर साथ में गये सभी लोग बैठ गए जो धरने का रूप ले लिया बहरहाल जिलाधिकारी  मौके पर नही थे जब इस बात की जानकारी जिलाधिकारी को लगा तो जिलाधिकारी आनन फानन में अपर वित्त एव राजस्व अधिकारी को मामले का निस्तारण करने के लिये भेजा इससे पहले कोतवाली नगर पुलिस पहुंच गई तब जिलाधिकारी कार्यालय में मौजूद रही उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने  शहीद नीलेश की पत्नी और साथ में एक लोग को अपने ऑफिस में बुलाया पहले तो उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने अर्चना सिंह से इस तरह बिना परमिशन  केधरने पर बैठने की बात कही इससे पहले की अधिकारी रौब चढ़ता की मीडिया कर्मी व् अपर वित्त एव राजस्व अधिकारी पहुंच गए और मामलेकी जानकारी प्राप्त कर जल्द मामले का निस्तारण का भरोसा  शहीद की पत्नी को दिलाया बहरहाल शहीद नीलेश की पत्नी अर्चना सिंह ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर मांगे नही पूरी होती तो जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठ जाऊंगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad