झारखंड सरकार ने डीजल पर घटाया वैट, पेट्रोल यथावत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 4 October 2018

झारखंड सरकार ने डीजल पर घटाया वैट, पेट्रोल यथावत

रांची। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा होने के बाद झारखंड सरकार ने भी गुरुवार को डीजल पर वैट (मूल्य वर्धित कर) में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का एलान कर दिया। सरकार के इस कदम से प्रदेश में डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। हालांकि प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर वैट में कोई कटौती नहीं की है।

झारखंड के वाणिज्य कर सचिव के. के. खंडेलवाल ने आईएएनएस को बताया, “मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीजल के दाम में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी करने को कहा है। तत्काल इसे लागू करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।“

इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये की कटौती करने के साथ तेल के दाम में 2.50 रुपये की कमी करने का एलान किया। केंद्र सरकार ने तेल विपणन कंपनियों को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक रुपये की कटौती करने का भार वहन करने को कहा है।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से तेल पर वैट कम करने की अपील की। केंद्र की इस अपील को स्वीकार करते हुए झारखंड सरकार ने डीजल पर वैट में 2.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती की।

इससे पहले एक अक्टूबर को झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने भी वैट में कटौती की मांग करते हुए पेट्रोल पंप बंद रखा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad