हरदोई|आजाद भारत के प्रथम गृह मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में बच्चों ने भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।मंगली पुरवा स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व बच्चों द्वारा अपने देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को अक्षुण्ण रखने तथा देश हित के विकास में सहयोग करने की शपथ ली |इस अवसर पर बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता (सरदार वल्लभ भाई पटेल का चित्र )का आयोजन किया गया |जिसमें लगभग 2 सैकड़ा बच्चों ने प्रतिभाग कर पटेल जी का चित्र बनाया |बच्चों ने बहुत ही साफ और सुंदर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें से यश गुप्ता ने प्रथम, तान्या ने द्वितीय, अंकिता रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार हासिल किया |इस मौके पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा जीवन में किए गए संघर्ष व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई तथा उन्हीं की तरह मजबूत इरादे रखने की प्रेरणा दी गई| इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण करते हुए बच्चों को मिलजुल कर रहने की सीख दी| विद्यालय के उप प्रबंधक मुकेश सिंह ने बच्चों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी तथा इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी, भूमिका सिंह, अंजली सिंह रूपाली गुप्ता, सोनम शुक्ला, मनसा बाजपेई ,वर्षा गुप्ता, प्रिया सिंह, रचना प्रजापति ,मानसी, अनामिका गुप्ता शिक्षक रामप्रकाश पांडेय ,अशोक गुप्ता गुंजन सिंह, निखिल गुप्ता, विश्वजीत सिंह, संजय गुप्ता व बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे|
Post Top Ad
Wednesday, 31 October 2018
श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment